आतिथ्य एवं विमानन क्षेत्र में कारोबार करने वाले बर्ड समूह के कार्यकारी निदेशक अंकुर भाटिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
समूह ने एक बयान में बताया कि 48 वर्षीय श्री भाटिया को शुक्रवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। बयान में कहा गया है “ न सिर्फ हमने हमारे नेतृत्वकर्ता और दूरदृष्टा को खो दिया है बल्कि एक बेहद अच्छा इंसान भी दुनिया से चला गया।”
गन्ने से निकाले गए एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने से किसानों को होगा फायदा : मोदी
भाटिया को 1994 में अमाडू ब्रांड को भारतीय उपमहाद्वीप में लाने का श्रेय जाता है। अमाडेअस ट्रैवल एजेंटों और एयरलाइंस को ट्रैवल प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने वाला प्रमुख ब्रांड है।
भाटिया ने समूह का कारोबार आतिथ्य क्षेत्र में शुरू किया। बर्ड हास्पिटलिटी सविर्सिज के स्वामित्व में रोसेट होटल्स एण्ड रेज़ार्ट्स शामिल है। समूह के पास भारत और ब्रिटेन में छह लक्जरी संपत्तियां हैं जिनकी अपनी अलग पहचान है।