मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) 21 मई यानी आज अपना 61 जन्मदिवस मना रहें हैं। वे इस उम्र में भी वह अच्छे-अच्छे यंग एक्टर को मात देते हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर लोगों के बीच कितना उत्साह है, इसका अंदाजा ट्विटर से लगाया जा सकता है, जहां पर मोहनलाल के जन्मदिन के एक दिन पहले से ही एक्टर के लिए #HappyBirthdayLalettan चलाया जाने लगा।
टीवी का नंबर वन शो ‘गुम है किसी के प्यार मे’ सई को मीठा खिलायेगा ‘विराट’
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में की थी। वे अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। मोहनलाल हमेशा से एक बात कहते आए हैं कि सिनेमा की दुनिया में भाषा किसी भी तरह से रुकावट नहीं है। यह कहकर उन्होंने हमेशा इस ओर इशारा किया कि अगर उन्हें जब भी हिंदी सिनेमा में काम करने का मौका मिलेगा, तो वह जरूर करेंगे। वैसे जिन्हें नहीं मालूम है, उन्हें बता दें कि मोहनलाल कंपनी, आग और तेज जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। मोहनलाल की अदाकारी के तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी फैन हैं।