Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, नादिर शाह मर्डर का आरोपी है रणदीप मलिक

Lawrence Bishnoi gang shooter Randeep Malik arrested

Lawrence Bishnoi gang shooter Randeep Malik arrested

जैक्सन पैरिश, अमेरिका: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी और मोस्ट वांटेड अपराधी रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक (Randeep Malik) को अमेरिका में FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार, रणदीप मलिक (Randeep Malik) अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में हत्याओं और हमलों की साजिश रच रहा था। वह दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में भी हथियार सप्लाई कर अहम भूमिका निभा चुका है।

गुरुग्राम और चंडीगढ़ में धमाके की साजिश

लंबे समय से वांटेड रहे रणदीप ने गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर धमाका करने की योजना भी बनाई थी। हाल ही में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गुरुग्राम क्लब बम ब्लास्ट मामले में गोल्डी बराड़, रणदीप मलिक और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

प्रत्यर्पण की संभावना

FBI ने भारतीय एजेंसियों को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि भारत अब उसे प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर सकता है। रणदीप का नाम उन शार्प शूटर्स और मास्टरमाइंड्स में शामिल है जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे हैं।

Exit mobile version