Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिटक्वाइन की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल

bitcoin

bitcoin

नई दिल्ली| दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है। मोटे मुनाफे के कारण बड़े निवेशक इसमें निवेश कर रहे हैं। गुरुवार को पहली बार बिटक्वाइन 23000 डॉलर के पार पहुंच गया। इस साल बिटक्वाइन में 220 फीसदी की तेजी आ चुकी है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक गुरुवार को बिटक्वाइन की कीमतों में 9 फीसदी की तेजी आई और कीमत 23,256 डॉलर पहुंच गई। बिटक्वाइन और ब्लूमबर्ग गैलेक्स क्रिप्टो इंडेक्स इस साल तीन गुना हो चुके हैं।

PF खाताधारकों के खातों में आएगा 31 दिसंबर तक पैसा!

बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है, जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक के जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है। क्रिप्टोकरेंसी का परिचालन केंद्रीय बैंक से स्वतंत्र होता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खामी है।

Exit mobile version