Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलजेपी और जेडीयू की कड़वाहट के बीच रामविलास बोले- चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊंचाईयों तक ले जाएगा

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती गया है। अपने स्वास्थ्य की जानकारी पासवान ने ट्वीट कर दी है।

भावनात्मक ट्वीट करते हुए रामविलास पासवान ने लिखा कि ‘कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी। मैंने हर संभव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके। इसी दौरान तबीयत खराब होने लगी, लेकिन काम में कोई ढिलाई न हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया।

कर्नाटक : मंदिर परिसर में तीन पुजारियों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘मेरी खराब तबीयत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया। अब अपना इलाज करवा रहा हूं। मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है। मेरा ख्याल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा।

रामविलास पासवान के इस ट्वीट के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इस समय बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। एलजेपी और जेडीयू के बीच की कड़वाहट खुलकर सामने आ रही है। सियासी गलियारों में चर्चा यह भी है कि चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में रामविलास पासवान का यह ट्वीट जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं’ काफी मायने रखता है।

Exit mobile version