अहमदाबाद। गुजरात राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की मंगलवार को ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर एक मार्च को चुनाव होगा। राज्य भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश अनावडिया और एक कूरियर कंपनी के संस्थापक-अध्यक्ष राम मुकारिया उपचुनाव लड़ेंगे।
बनासकांठा जिले से पार्टी के वरिष्ठ नेता अनावडिया 2014-17 के बीच गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के निदेशक रह चुके हैं। मुकारिया ने कहा कि वह चार दशक से अधिक समय तक पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 45 वर्षों से पार्टी का कार्यकर्ता हूं और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
महिला आयोग ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
बता दें कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज के निधन के कारण गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। पटेल और भारद्वाज का राज्यसभा कार्यकाल क्रमश: अगस्त 2023 और जून 2026 में समाप्त होना था। कोविड-19 से संबंधित दिक्कतों के कारण पटेल और भारद्वाज का निधन पिछले साल क्रमश: 25 नवंबर और एक दिसंबर को हुआ था।
निर्वाचन आयोग के अनुसार इन दोनों सीटों के लिए एक मार्च को अलग-अलग चुनाव होंगे और मतों की गिनती उसी दिन शाम को होगी। गुजरात विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के क्रमश: 111 और 65 विधायक हैं।