लखनऊ। बीजेपी (BJP) ने विधानपरिषद चुनाव (MLC) के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और चौधरी भूपेन्द्र सिंह सहित 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं। वहीं एमएलसी चुनाव (MLC Election) के लिए सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव का भी नाम चर्चा में था, हालांकि अंतिम लिस्ट में उनका नाम लिस्ट में नहीं दिखा।
योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, मंत्री जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दयालू का एमएलसी (MLC) टिकट पहले ही पक्का माना जा रहा था। योगी मंत्रिपरिषद में शामिल ये सभी सदस्य फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। ऐसे में इनके लिए विधान परिषद की सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है।
वहीं बाकी बची दो सीटों के लिए बीजेपी नेता प्रियंका रावत, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य और अपर्णा यादव का नाम चर्चा में था। इनमें से एमएलसी सीट के लिए अपर्णा यादव की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। अपर्णा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की भाभी लगती हैं और वह हालिया विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। तब ऐसी अटकलें थी कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में अनुमान था बीजेपी उन्हें विधान परिषद तो जरूर भेजेगी, हालांकि यहां उन्हें कोई खुशखबरी फिलहाल नहीं मिली है।
रसखान की समाधि पर पहुंचे सीएम योगी, लिखा- भक्ति जाति-पाति नहीं देखती
बता दें कि सभी एमएलसी सीटों पर 20 जून को मतदान होने वाला है, जिसका नतीजा भी उसी दिन आ जाएगा। इसके लिए 9 जून को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।