Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 नामों पर बीजेपी ने लगाई मुहर

bjp

bjp

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें राज्य विधानसभा सीटों के नामों पर चर्चा हुई थी।

अरुण गोविल भाजपा में शामिल, रामायण में बने थे भगवान श्रीराम

बता दें कि बंगाल में दूसरे दलों से बीजेपी में आए कई उम्मदीवारों पर असंतोष बढ़ने के बाद बीजेपी ने इसबार काफी सोच विचारकर नामों की घोषणा की है।

भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर और राहुल सिन्हा हावड़ा से चुनाव लड़ेंगे। प्रसिद्ध फुटबॉल कल्याण चौबे, लोक संगीत गायक असीम सरकार चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी ने हरिश्चंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, सागरदिघी से माफुजा खातून, भागवानगोला से महबूब आलम, रानीगर से मसुहारा खातुन, सुजारपुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रुबिया खातुन को टिकट दिया है। बता दें कि बंगाल में दूसरे दलों से बीजेपी में आए कई उम्मदीवारों पर असंतोष बढ़ने के बाद बीजेपी ने इसबार काफी सोच विचारकर नामों की घोषणा की है। राज्य विधानसभा के सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी।

इससे पहले, बंगाल के लिए बीजेपी ने दो लिस्‍ट जारी करते हुए 112 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निसिथ प्रमाणिक सहित चार सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा भाजपा ने अलीपुरद्वार विधानसभा सीट से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को भी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, यश दास गुप्ता, तनुश्री चक्रवर्ती, पायल सरकार, अंजना बसु और हीरा चटर्जी जैसे कई अभिनेताओं को भी भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए मैदान में उतार चुकी है।

Exit mobile version