Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP बूथ अध्यक्ष की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, घर के पीछे पड़ा मिला शव

murder

murder

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना के पूरे पंडित मजरे थलवारा गांव में शनिवार की रात घर पर अकेले रह रहे वृद्ध की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सुबह मकान के पीछे शव पड़ा होने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। भाजपा बूथ अध्यक्ष रहे मृतक के कोई संतान नहीं थी तथा दो माह पहले पत्नी का निधन होने पर एकदम अकेले रह गए थे। संपत्ति के लालच में रिश्तेदारों व गांव के कुछ लोगों ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है।

सुबेहा के पूरे पंडित मजरे थलवारा गांव के हरिहर सिंह (65) पुत्र जसवंत सिंह की हत्या कर दी गई है। अज्ञात द्वारा गला कस कर हत्या करने से मृतक के गले में चोट के निशान देखे गए हैं। सुबह मकान के पीछे शव पड़ा मिलने पर घटना की जानकारी ग्रामीणो को हुई।

मृतक नें घर के पास पोल्ट्री फार्म खोल रखा था जिसकी देखभाल के लिए गांव के भोला को नौकरी पर रखा था। दो माह पहले पत्नी की मौत हो गई थी। कोई संतान नहीं होने पर रिश्तेदार व गांव के कुछ लोग मृतक की कृषि भूमि मकान व अन्य संपत्ति अपने नाम पर करने के लिए दबाव बना रहे थे।

TGT एग्जाम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करती पकड़ी गई महिला परीक्षार्थी

घटना की रात से पहले देर शाम तक गांव के एक पूर्व प्रधान के पुत्र के साथ मृतक को देखा गया था जबकि करीब एक माह पहले बहनोई से विवाद पर मृतक द्वारा पुलिस से शिकायत की चर्चा है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर जांच की तथा सीओ नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

स्वान टीम ने मौके से सुराग एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान ने बताया रिश्तेदारों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण पता चलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version