Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP फतह के लिए दिल्ली में BJP का मंथन, सांसदों को मिले अहम निर्देश

bjp meeting

bjp meeting

आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा मिशन 2022 की तैयारियों में जी जान से जुट गई है। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों को आशीर्वाद यात्रा निकालने और इसके तहत अपने संसदीय क्षेत्र के एक-एक गांव तक पहुंचने का निर्देश दिया है।

राज्य के ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर 2017 में मिली जीत से भी बड़ी लकीर खींचनी है।

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे।

विपक्ष के दुष्प्रचार से सचेत रहने की हिदायत

सांसदों को संबोधित करते हुए नड्डा ने यूपी विधानसभा चुनाव को बेहद अहम बताया। इस दौरान उन्होंने सांसदों को विपक्ष के दुष्प्रचार से सचेत रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में राज्य में दशकों से जारी माफिया राज को खत्म किया है। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार पर गहरी चोट की है। उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष अब साजिश पर उतर आया है। संसद में चर्चा से भाग रहा है।

चार धाम यात्रा पर 18 अगस्त तक लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश

नड्डा ने सांसदों को मानसून सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान संसदीय क्षेत्र का एक भी गांव नहीं छूटना चाहिए। यात्रा के दौरान सांसद खुली जीप में घूमें, टीकाकरण अभियान और कोरोना काल में शुरू की गई योजनाओं की एक-एक गांव में निगरानी करें। यह पता करें कि जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत इसी साल सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैयार किए गए हैं।

योगी-मोदी की उपलब्धियों का प्रचार

बैठक में सांसदों से कहा गया है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का दायित्व लें। इसके लिए मानसून सत्र के बाद अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएं। योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें। खासतौर पर टीकाकरण अभियान और कोरोना काल में मोदी और राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं की निगरानी करें।

बुधवार को तीन क्षेत्रों के बाद बृहस्पतिवार को बाकी बचे तीन क्षेत्रों के सांसदों की बैठक होगी। इस बैठक में अवध, काशी और गोरखपुर के सांसद शिरकत करेंगे। बैठक में नड्डा, योगी, राधामोहन, स्वतंत्रदेव और सुनील बंसल मौजूद रहेंगे। बैठक में सांसदों की राय और उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी ली जाएगी। साथ ही सांसदों से फीडबैक लिया जाएगा।

यह राज्यवार सांसदों की होने वाली रूटीन बैठक है। अब तक बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों के सांसदों की बैठक हुई है। इस क्रम में बुधवार और बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक है। बैठक में राज्य से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा हुई। – राधामोहन सिंह, प्रभारी, उत्तर प्रदेश

Exit mobile version