मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह (Kunwar Sarvesh Singh) का निधन हो गया है। बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी। अचानक आई इस खबर से न केवल पार्टी बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
पेशे से बिजनेसमैन कुंवर सर्वेश कुमार (Kunwar Sarvesh Singh) को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था।
पहले चरण के तूफान ने मोदी जी को सत्ता सौंपने का प्रण कर लिया हैः योगी
बता दें कि भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह (Sarvesh Singh) ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 औप 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे। वह वर्ष 2014 में सांसद रह चुके थे। 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था। उनके बेटे शुशांत सिंह बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।