Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हुगली में बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, कार के शीशे टूटे

Locket Chatterjee

Locket Chatterjee

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है.बंगाल के हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है।

इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया। राहत की बात यह है कि इस हमले में लॉकेट चटर्जी को कई चोट नहीं पहुंची है. वह सुरक्षित हैं।

किशनगंज के थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी जैसे ही 66 नंबर बूथ पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक वोटिंग में घपला कर रहे हैं। इसके बाद वह बूथ से बाहर आई। उनके बाहर आते ही टीएमसी समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लॉकेट चटर्जी का कहना है कि उन्होंने टीएमसी की महिलाओं को गलत वोटिंग करते हुए पकड़ लिया गया इसलिए उनके ऊपर हमला किया गया है।

बूथ के बाहर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। लॉकेट की गाड़ी को कुछ लोगों ने घेर लिया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसके बाद भीड़ को हटाया जा सका। बता दें कि चटर्जी हुगली से सांसद हैं। लॉकेट चटर्जी के सामने टीएमसी के आसिफ मजूमदार चुनाड़ लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस हमले के पीछ टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।

बंगाल: वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बता दें कि बंगाल में चौथे चरण के मतदान में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई है। बीरभूम में बम बरामद किए गए हैं जिसे पुलिस ने नष्ट किया। कूचबेहार में भी टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना भी सामने आई है।

Exit mobile version