लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश भार्गव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी अंजलि भार्गव को 7 वोटों से हरा कर जीत हांसिल कर लर। वहीं भाजपाइयों के चेहरे पर खुशी तो सपा नेताओं के चेहरे पर गम देखने को मिला। बताते चलें कि भाजपा ने ओम प्रकाश भार्गव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। श्री भार्गव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह के पति नरेंद्र सिंह के करीबी हैं अनुसूचित सीट के चलते नरेंद्र सिंह चुनाव नहीं लड़ सके उन्होंने अपने करीबी ओम प्रकाश भार्गव को भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार घोषित करवा दिया।
मुठभेड़ में मादक तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की स्मैक बरामद
26 जून को हुए नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा, खीरी संसद अजय मिश्र टेनी, सदर विधायक योगेश वर्मा, विधायक रोमी साहनी सहित आदि नेता चुनाव में जुट गए। उधर सपा के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव उर्फ लाला की पुत्र वधू अंजलि भार्गव भी सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थी। हालांकि अंजली राज भार्गव व ओम प्रकाश भार्गव में कड़ी टक्कर देखने को मिली जनपद में कुल जिला पंचायत सदस्य 72 है 37 वोट जिस प्रत्याशी को मिलेगा जीत उसकी पक्की है।
बीजेपी की श्रद्धा बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, पूरी हुई शिवकुमार गुप्ता की हसरत
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कोर्ट के अंदर बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पूर्ण मतदान हो गया 3 बजे मतगणना करवाई गई जिसमें ओम प्रकाश भार्गव को 38 मत प्राप्त हुए सपा प्रत्याशी अंजलि भार्गव को 31 मत प्राप्त हुए 3 मत अवैध पाए गए। जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने ओम प्रकाश भार्गव को जीत का प्रमाण पत्र दीया।
बता दे कि चुनाव शुरू होने से पहले ही पूरे कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया हर तरफ पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी। जेल रोड, डीसी रोड, कलेक्ट्रेट रोड, अंबेडकर पार्क के आसपस हर ओर वेरीगेटिंग कर दी गई थी। केवल जिला पंचायत सदस्य प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया को ही कलेक्ट्रेट में जाने की अनुमति थी। मतदान स्थल से 100 मीटर पहले ही मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोक दिया गया।