Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP प्रत्याशी एसपी बघेल ने पर लगाया बूथ कैप्चरिंग के आरोप

SP Baghel

SP Baghel

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण (UP Election) के 16 जिलों में आज मतदान (Voting) शुरू हो गया है। जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें हाईप्रोफाइल करहल सीट (Karhal) शामिल भी है, जहां से समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद मैदान में हैं। इतना ही नहीं 16 जिलों में कम से कम 7 सीटों पर यादव वोटरों का प्रभाव है।

करहल से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Baghel) ने सपा पर बूथ कैप्चरिंगका आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग लगभग एक दर्जन बूथों पर बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं, मारपीट कर के अपने पक्ष में जबरन मतदान करवा रहे हैं।

करहल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव, बाल-बाल बचे एसपी बघेल

मैनपुरी (Mainpuri) जिले की चार सीटों (मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव और किशनी) और इटावा (Etawah) की तीन सीटों (जसवंतनगर, भरथना और इटावा) पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इटावा की जसवंतनगर सीट से खुद शिवपाल सिंह यादव मैदान में हैं। मैनपुरी और इटावा को मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है।

Exit mobile version