Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

BJP

BJP

लखनऊ । यूपी में हो रहे विधान परिषद शिक्षक व स्नातक खण्ड क्षेत्र के चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों ने बुधवार को जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह व लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी के नामांकन से पूर्व निकाले गये जुलूस में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, आशुतोष टण्डन गोपाल, ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, महापौर संयुक्ता भाटिया एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी, सांसद कौशल किशोर, राजेश वर्मा, अशोक बाजपेयी, विधायक सुरेश तिवारी, नीरज बोरा, सुरेश श्रीवास्तव, बम्बालाल दिवाकर समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर में 0.05 % की कटौती

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद चुनाव प्रभारी अमरपाल मौर्य ने बताया कि विधान परिषद के चुनाव में मेरठ खण्ड स्नातक क्षेत्र से दिनेश कुमार गोयल व शिक्षक क्षेत्र से श्रीचन्द्र शर्मा ने नामांकन दाखिल किया जिनके साथ मंत्री सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, कान्ताकर्दम, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए।

कैश वाउचर योजना के तहत परिवारिक सदस्यों के नाम से कर सकते हैं खरीदारी

आगरा में आगरा खण्ड स्नातक क्षेत्र से मानवेन्द्र प्रताप सिंह तथा शिक्षक क्षेत्र से डा. दिनेश चन्द्र वशिष्ठ ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जिनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त महेश्वरी सांसद राजवीर सिंह, एसपी सिंह बघेल सहित क्षेत्रीय विधायक व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। झांसी में विधान परिषद खण्ड स्नातक क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में डा. यज्ञदत्त शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।

Exit mobile version