मुंबई। महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC elections) के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें बीजेपी के 4 कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है। जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों सिर पर जीत का सेहरा बंधा है। वहीं कांग्रेस वाली सीट पर अभी तक नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवसेना से सचिन अहीर और अमाश्या पाडवी ने जीत हासिल की है, वहीं NCP के एकनाथ खडसे और रामराजे निंबालकर चुनाव जीत गए हैं। उधर, भाजपा के प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय और उमा खपरे ने विधान परिषद का चुनाव जीत लिया है। वहीं बीजेपी नेता प्रसाद लाड की सीट के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप से हुआ है।
इस बारे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बताते हैं कि उनके पांचों प्रत्याशी ये चुनाव जीत चुके हैं। पांचवीं सीट के लिए उनके पास पर्याप्त वोट नहीं थे, लेकिन फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले, इसलिए हमारे पांचों उम्मीदवार चुन लिए गए हैं।
विधान परिषद चुनाव (Maharashtra MLC elections) के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने 2-2 कैंडिडेट को मैदान में उतारा था। जबकि बीजेपी की ओर से 5 उम्मीदवार थे।
10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे
महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे। MLC चुनाव की दौड़ में भाजपा के 5 उम्मीदवार- प्रसाद बालक, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे, राम शिंदे शामिल थे। जबकि, कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा से दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे। शिवसेना से सचिन अहिर और नंदूरबार के शिवसेना जिला प्रमुख आमशा पाडवी मैदान में थे, वहीं एनसीपी से रामराजे नाईक निंबालकर और एकनाथ खड़से ने ताल ठोकी थी।