Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘DMK को सत्ता से हटाने तक चप्पल नहीं पहनूंगा’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई का ऐलान

Annamalai

Annamalai

कोयंबटूर। तमिलनाडु में डीएमके सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई (Annamalai) ने अपना विरोध और तेज कर दिया है। कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अन्नामलाई ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। यह प्रेस वार्ता अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर बुलाई गई थी। अन्नामलाई ने डीएमके सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोपी ज्ञानसेकरन, जो एक आदतन अपराधी है, को पुलिस की “राउडी लिस्ट” में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि उसका डीएमके नेताओं से संबंध है। उन्होंने कहा कि इन संबंधों के चलते यह भयावह घटना घटी।

अन्नामलाई (Annamalai) ने पुलिस पर एफआईआर लीक करने का आरोप लगाया, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई। उन्होंने कहा कि एफआईआर को इस तरह लिखा गया है, जिससे पीड़िता को शर्मिंदगी उठानी पड़े। अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अन्नामलाई ने चप्पल उतारकर यह ऐलान किया कि जब तक डीएमके सरकार सत्ता से बाहर नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोयंबटूर स्थित अपने निवास के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे और 48 दिनों का उपवास रखेंगे। इस दौरान वह भगवान मुरुगन के छह पवित्र धामों की यात्रा करेंगे।

क्या है मामला

बता दें कि चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्रा से कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। ये घटना 23 दिसंबर की बताई जा रही है। ये घटना उस वक्त हुई जब छात्रा अपने मेल (पुरुष) फ्रेंड के साथ थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। चेन्नई पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस में एक महिला छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में शिकायत मिली थी।

बांग्लादेश सचिवालय में लगी भीषण आग, अवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज जलने का दावा

शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर को ये घटना जब हुई तब छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध ने कथित तौर पर छात्रा और उसके पुरुष दोस्त का वीडियो शूट कर लिया और उन्हें ब्लैकमेल किया। साथ ही संदिग्ध ने छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट भी की गई थी।

Exit mobile version