Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में हुई कोरोना की एंट्री, गाजियाबाद के बीजेपी पार्षद हुए संक्रमित

Corona

Corona

गाजियाबाद। कोरोना (Corona) संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। कोविड-19 की 8 महीने बाद गाजियाबाद में एंट्री हुई है। गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग सैंपल कलेक्ट कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजेगा। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है। बीजेपी पार्षद का परिवार गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में रहता है।

कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट की जांच के लिए उनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला है।

कोरोना के बढ़ते केस ने फिर बढ़ाई टेंशन, अब इन दो राज्यों में भी मिला नया वेरिएंट

भारत में बुधवार को जेएन.1 कोविड संस्करण के 21 मामले सामने आए हैं। कोविड के बढ़ते केसों ने टेंशन बढ़ा दी है। बेंगलुरु में 64 साल के व्यक्ति की COVID-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

वहीं राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना (Corona) के 2 नए मरीज मिले हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि बढ़ते केसों से डरने की बजाय ऐहतियात बरतें। जरूरी सावधानी बरतें।

Exit mobile version