Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा ने लखनऊ सहित इन जिलों के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी किए घोषित

UP MLC Election Result

UP MLC Election Result

भाजपा ने बुधवार को लखनऊ सहित कई जिलों के लिए ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने लखनऊ के चिनहट से मंजू सिंह, बक्शी का तालाब से उषा सिंह, माल से राम देवी, मलिहाबाद से निर्मल वर्मा, काकोरी से नीतू यादव, सरोजनी नगर से सुनील रावत, मोहनलाल गंज से ओमप्रकाश शुक्ला व गोसाईगंज से विनय वर्मा उर्फ डिम्पल को प्रत्याशी बनाया है।

सीतापुर के प्रत्याशी

भाजपा ने सीतापुर में अभी तक 17 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किए हैं। प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने 17 ब्लॉक प्रमुखों के प्रत्याशियों को घोषित किया।

ब्लॉक — प्रत्याशी

हरगांव — रमा देवी पासी

एलिया ब्लाक — श्रीमती रीता सिंह

कसमंडा — श्रीमती गुड्डी देवी गौतम

गोंदलामऊ — नमिता अवस्थी

पहला — श्री प्रवीण कुमार वर्मा

पिसावा — श्रीमती साधना वर्मा

बेहटा — श्रीमती कल्पना वर्मा

बिसवा — श्रीमती शांति यादव

मछरेहटा — श्रीमती मिथिलेशी कुमारी पासी

महमूदाबाद — श्रीमती सुशीला देवी वर्मा

खैराबाद — अजय विश्वकर्मा

मिश्रिख — रामकिंकर पांडे

रामपुर मथुरा — श्रीमती तारा देवी लोधी।

लहरपुर — श्री उमाशंकर वर्मा

सकरन — श्रीमती मिथिलेश कुमारी

सिधौली — श्री रोहित भारती

महोली — जगदीश प्रसाद पासी

बहराइच जिले के प्रत्याशी

हुजूरपुर से अजीत प्रताप सिंह , कैसरगंज से रणविजय सिंह , जरवल से विपेंद्र वर्मा, तेजवापुर से ममता अवस्थी , फखरपुर से मंजू सिंह ,  विशेश्वरगंज से वन्दना पांडे , मिहीपुरवा से सौरभ वर्मा घोषित किए गए। (सूत्रों द्वारा वायरल खबर) भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल का कहना है कि सूची प्रदेश कार्यालय से ही जारी की जाएगी।

श्रावस्ती जिले के प्रत्याशी

गोंडा प्रत्याशी

बलरामपुर प्रत्याशी

Exit mobile version