लखनऊ। भाजपा ने चार विधानसभा के उप चुनाव ( UP Assembly by-election) के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। ओपी श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के परिवार से किसी को मौका नहीं मिला है।
BJP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट, देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट
ददरौल से अरविंद सिंह, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्दी (अजजा) से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है।