भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।
राधामोहन सिंह को उस राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, जहां पर दो साल बाद विधानसभा का चुनाव होना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के सामने चुनौतियां कई सारी होंगी। क्या उनके रहते बीजेपी फिर 2017 के जैसा प्रदर्शन कर पाएगी। राधामोहन सिंह के सामने बीजेपी को दोबारा सत्ता में वापसी कराने की भी चुनौती होगी।
सर्विस सेंटर ने मोबाइल ठीक करने से किया इंकार, कस्टमर ने खुद को लगाई आग
इसके अलावा बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी कमर कस ली है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा जताया है। उन्हें फिर से पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय मौजूदा समय में बंगाल के प्रभारी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को बंपर सफलता दिलाई थी। कैलाश विजयवर्गीय के प्रभारी रहते बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 18 सीटें जीती।
दर्दनाक हादसा: पोटाश-गंधक कूटते वक़्त हुआ तेज धमाका, बच्चे का हाथ कटकर गिरा
वहीं, भूपेंद्र यादव को बिहार विधानसभा चुनाव और गुजरात उपचुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें फिर से बिहार और गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। भूपेंद्र यादव के प्रभारी रहते बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी को 74 सीटों पर जीत मिली और वो NDA के सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई. उधर, गुजरात में विधानसभा की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली. आठों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया।