लखनऊ। बीजेपी (BJP) ने लोकसभा उपचुनाव (Loksabha by-election) के लिए सीटों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Nirhua) को टिकट दिया गया है जबकि रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट मिला है।
टारगेट किलिंग के बीच 177 कश्मीरी पंडित टीचरों का ट्रांसफर, घाटी में जिला मुख्यालय भेजे गए
2019 के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirhua) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सपा अध्यक्ष आजमगढ़ से जीतकर लोक सभा पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने यह सीट छोड़ दी, जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।