Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी को गुजरात में बड़ा झटका, बीजेपी सांसद मनसुख वसावा का पार्टी से दिया इस्तीफा

BJP MP Mansukh Vasava

बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने वापस लिया इस्तीफा

नई दिल्ली। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के भरुच से लोकसभा सीट से सांसद मनसुख वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने जल्द ही संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की बात कही है।

गुजरात के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर भरुच से बीजेपी सांसद मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने 28 दिसंबर को अपने फैसले की जानकारी दी है। मनसुव वसावा ने किस कारण इस्तीफा दिया ये अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में मनसुख वसावा ने लिखा है कि उन्होंने पार्टी के साथ वफ़ादारी निभाई है। साथ ही पार्टी और जिंदगी के सिद्धांत का पालन करने में बहुत सावधानी रखी है, लेकिन आखिरकार मैं एक इंसान हूं और इंसान से गलती हो जाती है। इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं। वसावा ने ये भी कहा कि लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले वह सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे।

10वीं, 12वीं पास के लिए आयुष मंत्रालय ने निकाली सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई

बता दें कि मनसुख वसावा हाल ही में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को पत्र लिखकर वसावा ने कहा था कि गुजरात में आदिवासी महिलाओं की तस्करी हो रही है। इसके अलावा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को भी एक पत्र लिखा था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली 32 वैकेंसी, जानें पदों और योग्यता की पूरी डिटेल

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबकि, इसी महीने मनसुख वसावा का पीएम मोदी को लिखा गया पत्र सामने आया जिसमें उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास इको-सेंसेटिव जोन रद्द करने की मांग की थी। पत्र में अपने इस आवेदन के पीछे मनसुव वसावा ने इलाके के आदिवासी समुदाय के ‘विरोध को कम करने’ की वजह बताई थी। मनसुख वसावा खुद एक आदिवासी नेता हैं और वो इस समुदाय की लंबे समय से राजनीति करते आए हैं।

Exit mobile version