Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी ने जारी की सातवीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को दिया टिकट

Navneet Rana

Navneet Rana

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवीं लिस्ट कर दी है। इस लिस्ट में अमरावती सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है। वह पहले निर्दलीय सांसद थीं। बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

अमरावती से नवनीत राणा (Navneet Rana) व चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को टिकट दिया है।

कौन हैं नवनीत राणा (Navneet Rana)?

नवनीत राणा (Navneet Rana) अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद हैं। 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। वह बीजेपी की समर्थक रही हैं।

पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र पेश किये

अप्रैल 2022 में, मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के आरोप लगे थे।

Exit mobile version