Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सरकार ने अपराधियों के संगठित जाल को तोड़ा : सिद्धार्थनाथ

Siddharth Nath Singh

Siddharth Nath Singh

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निवेश मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा 1962 में चीन ने भारत के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने छुड़ाकर उसके मस्तक पर बैठ गया।

कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने भाजपा द्वारा आयोजित केंद्रीय प्रशिक्षण वर्ग में 2014 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलाव, परिवार विचार धारा तथा सरकार की उपलब्धि विषय पर शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व में समस्याओं के समाधान करने की शक्ति होनी चाहिए।

सीएम नीतीश अपना रहे हैं फूट डालो और राज करो की नीति : चिराग पासवान

उन्होने कहा कि 1962 में चीन ने भारत के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनकों ने छुडाकर उसके मस्तक पर बैठा दिया है।

उन्होने स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कानून व्यवस्था, विकास, सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं पर प्रकाश डालते कहा समाधान ही विकास का रास्ता है। सरकार ने अपराधियों के संगठित जाल को तोड़ा है। संगठित अपराध को खत्म किया गया जिसकी वजह से निवेश करने वालों में भय खत्म हुआ और उत्तर प्रदेश में विगत दिनों में दो हजार करोड़ रूपए का निवेश का विस्तार हुआ।

2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने तैयारियों में जुट गया UPSSC

श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले वाराणसी और लखनऊ में एयरपोर्ट था और अब कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट सहित 11 में से सात एयरपोर्ट जिसमें एक प्रयागराज शहर पश्चिमी भी बनकर तैयार हो गया और चार अभी निर्माणाधीन है। उन्होने कहा कि अयोध्या पर्यटन दृष्टिकोण से ऐतिहासिक एयरपोर्ट बनेगा। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन रहा है। प्रयागराज से हुबली तक स्टीमर भी अगले साल तक चलने लगेगा। बिजली में गुणोत्तर वृद्धि की गई है सभी मानकों में विकास हुआ है।

Exit mobile version