उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में श्री लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र में आम जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार किसानों की आवाज़ दबा रही है। किसान आंदोलन को लेकर जो भी वीडियो वायरल हुआ है, वह प्रायोजित है और ऐसे बहुत से ट्वीट किए गए जिसमें किसानों के आंदोलन को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार है जिसने जानबूझकर किसान और जवान के बीच लड़ाई करवाई है। इन मामलो की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार को यह बिल वापस लेना होगा। 61 दिन हो गए है आंदोलन के और तमाम किसानों की शहादत हो चुकी है। कांग्रेस शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले किसानों के साथ है।
कमला हैरिस ने शुरुआत में करती थीं ऐसा काम, जान कर नहीं होगा यकीन
श्री लल्लू रायबरेली हरचंदपुर विधानसभा में कांग्रेस वर्कर्स के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह यूपी में कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।