समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि सरकार न रहने पर भी मेधावी छात्र-छात्राओं का उनकी पार्टी लगातार सम्मान कर रही है जबकि भाजपा अपने चुनावी वादे भूल गई है। वह न तो लैपटाप दे रही है और नहीं शिक्षा संस्थाओं में वाईफाई सुविधा दे रही है।
श्री यादव ने कहा कि वह अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने का वादा आज भी निभा रहे हैं। समाजवादी सरकार ने तब 18 लाख से ज्यादा लैपटाप बांटे थे। पिछली 17 नवम्बर को उन्होने कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्रा संध्यिका श्रीवास्तव को 99.5 प्रतिशत अंक आईएससी बोर्ड 2020 की परीक्षा में पाने पर सम्मानित कर लैपटाप दिया था।
Congratulations to Sumit Kumar Tripathi of City Montessori School Gomti Nagar who scored 99.75% in class XII ICSE board exams. Your passion for knowledge is commendable. Keep soaring high. pic.twitter.com/i4F6N66sAs
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 19, 2020
इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री ने कक्षा 12 में 99.75 प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावी छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को भी पार्टी मुख्यालय में सम्मानित कर लैपटाप दिया।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ एलन मस्क बने
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।