Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सरकार पोषण करने वालों का शोषण करना बंद करे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव akhilesh yadav

अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है । यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है। इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है, उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुंची है। भाजपा सरकार पोषण करने वालों का शोषण करना बंद करे!

किसान आंदोलन खत्म करें, हम हर प्रकार से बातचीत को तैयार : नरेंद्र सिंह तोमर

इससे पहले सपा प्रमुख ने शायराना अंदाज में ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, अपनी ज़मीं की ख़ातिर हम माटी में जा लिपटेंगे… वो क्या हमसे निपटेंगे!!! #नहीं_चाहिए_भाजपा। उधर, अखिलेश यादव ने एक फोटो भी शेयर की हैं। सोमवार को कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही अखिलेश यादव को पुलिस ने लखनऊ ने धारा-144 के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर किया था।

Exit mobile version