Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार : मुकेश राजपूत

Mukesh Rajput

Mukesh Rajput

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने दावा किया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी।

श्री राजपूत ने रविवार को होली मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा कि देश के पांच राज्यों केरल, पाड्डुचेरी, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू में हो रहे विधानसभा के चुनाव में अभी एक्जिट पोल से आये रूझानों से ऐसा महसूस हो रहा है कि सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्हाने बताया भाजपा सरकार ने संसद में तीन नये कृषि कानूनों को पारित कर दिया तो कई राज्य सरकारों और कई विपक्षी दलों ने सराहाना की, लेकिन जब इन तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसान आन्दोलन शुरू हुआ तो इन्ही दलों ने आन्दोलन को हवा दे दी लेकिन अब किसान अपने हितों को समझ गया कि इन नये तीन कृषि कानूनों से हमारे खेतों व घरों में खुशहाली आयेगी और देश मजबूत होगा। इसी कारण से अब किसान आन्दोलन अपने अंतिम मुकाम पर है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि के प्रश्न पर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाती-बढ़ाती नहीं है बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटती-बढ़ती हैं। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव करे लेकर उन्होने कहा कि पिछली सपा सरकार में आर.ओ., ए.आर.ओ. बदलकर चुनाव में धांधलियां होती थी लेकिन भाजपा सरकार के अधिकारी पारदार्शिता के साथ पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से करायेंगे और सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलेगा। धांधलियां नहीं होगी।

Exit mobile version