Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सरकार का ध्यान सिर्फ किसान विरोधी कामों में हैं : चौधरी

Jayant Chaudhary

RLD leader Jayant Chaudhary

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार को किसानों विरोधी बताते हुए कहा कि अन्नदाताओं के तमाम विरोध के बावजूद हठधर्मी योगी सरकार ने किसान हित में बजट बनाने का काम नहीं किया।

श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि विरोध के बावजूद भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में बजट बनाने का काम नही किया। सरकार ने न तो गन्ने का मूल्य बढ़ाया और न ही महंगाई पर नियंत्रण करने का काम किया।

लोगो को उम्मीद थी कि सरकार करों में कमी के जरिये पानी-बिजली, पेट्रोल-डीजल, और गैस के दामों में कमी की घोषणा करेंगी लेकिन इस सरकार का ध्यान केवल किसान विरोधी काम करने पर हैं। किसानों की पंचायतों पर धारा 144 लगाकर आयोजन को रोकने का काम किया जा रहा है।

सामाजिक समरसता के द्योतक संत गाडगे का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक : केशव प्रसाद मौर्य

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता आशीष तिवारी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

Exit mobile version