उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने गृह जनपद कौशांबी में आयोजित एक समारोह में 625 करोड़ की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकार कृत संकल्प है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार गांव, गरीब ,किसान एवं युवाओं की उन्नति के लिए समर्पित है।
डायट मैदान, मंझनपुर में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी ने कुल 101 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनकी लागत ₹625.31 करोड़ व लंबाई 323.69 कि.मी. है। इन परियोजनाओं के माध्यम से कौशाम्बी मे खुशहाली एवं तरक्की के नये द्वार खुलेंगे। @myogiadityanath @BJP4UP pic.twitter.com/Uhzw45nokV
— Vinod Sonkar (@BJPVinodSonkar) January 27, 2021
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी को मिले यही उनके सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी हैं कौशांबी जिले का तेजी से विकास हो रहा है ।
सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखे, काटी उंगलियां, फिर खुद को भी लाग ली आग
उन्होंने कहा कि 239.26 करोड़ की लागत से बनाई गई सड़कों का आज लोकार्पण किया गया है। 346.05 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया है । इसके पूर्व में जिले में 945 करोड़ की लागत से सड़के तैयार कर जनता के लिए समर्पित की गए हैं। उन्होंने कहा कि 870 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित है शीघ्र ही स्वीकृति मिलने पर जिले में प्रस्तावित सड़कों का निर्माण कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण एवं उन्हें ठीक करने का कार्य किया जा रहा है । जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए अमर सपूतों के नाम से उनके घर तक लोक निर्माण विभाग सड़क भी बना रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी सुधरी है । भयमुक्त समाज एवं भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण तैयार करना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।