Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकल माफियाओं को भाजपा सरकार का समर्थन : अखिलेश

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में हैं। पट्टी में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज आयोजित यूपी टीईटी परीक्षा 2021 के पेपर लीक होने के सवाल पर सरकार पर दोष मढ़ा।

उन्‍होंने कहा कि पेपर लीक कराने वाले भाजपा सरकार के समर्थक हैं। इसीलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को रोजगार नहीं देना है, इसलिए वह आयोजित परीक्षाओं का पेपर लीक करवा कर साजिश रचती है। जांच एसआइटी को सौंपकर मामले में लीपापोती कर देती है।

UPTET पेपर लीक : अब तक 23 गिरफ्तार, जल्द होगा नई परीक्षा तिथि का ऐलान

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस तरह के सारे मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

Exit mobile version