मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हित में सरकार काम न करके उनपर आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर जुल्म कर रही है। सरकार ने एमएसपी पर कानून नहीं बना रही है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मैनपुरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर कहा कि पार्टी के नेता इस पर विचार कर रहे हैं। पल्लवी पटेल के स्वामी प्रसाद मौर्य से सम्पर्क में होने के प्रश्न पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक चैनल को शीघ्र भारत रत्न मिलने वाला है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि वह और चाचा कहां से चुनाव लड़ेंगे यह शीघ्र पता चल जायेगा। पार्टी के सभी प्रत्याशियों की सूची जल्द प्रकाशित होगी। समाजवादी पार्टी प्रदेश की 50 से अधिक लोकसभा सीटों को जीतेगी। बीजेपी इस बार वर्तमान सांसदों की टिकट काटेगी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी दौरे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले और लोकसभा चुनाव में सभी को पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए अभी से जुट जाने को कहा। समाजवादी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी मौजूद रहे ।