Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्र नवनिर्माण के पथ पर बढ़ रही भाजपा में सबका विश्वास समाहित है : स्वतंत्रदेव

स्वतंत्रदेव सिंहSwatantra dev Singh

स्वतंत्रदेव सिंह

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

श्री सिंह ने शनिवार को बरेली के जिला कार्यालय में आयोजित बरेली-मुरादाबाद शिक्षक स्नातक चुनाव बैठक तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में लखनऊ शिक्षक/स्नातक चुनाव की बैठक के दौरान बूथ जय के लिए जिम्मेदारी तय की। पार्टी ने बैठकों के माध्यम से एमएलसी चुनाव क्षेत्र के तहत आने वाले सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष, सहित चुनाव संयोजकों तथा प्रभारियों को चुनाव की जिम्मेदारियां सौंप कर चुनावी विजय का माइक्रोमैनेजमेंट साझा किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम के साथ सबसे अधिक मतदाता बनाने का काम किया है जो पार्टी की निश्चित विजय का आधार होगा। अब इन सभी मतदाताओं से सतत सम्पर्क व संवाद के साथ जुडे़ रहना है। सबका साथ-सबका विकास के साथ राष्ट्र नवनिर्माण के पथ पर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी में सबका विश्वास समाहित है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.14 के पार, 15.69 लाख मरीज रोगमुक्त

उन्होंने कहा कि पार्टी सौ में साठ हमारा है के लक्ष्य को लेकर चुनाव में मतदाताओं के बीच पहुंचेगी।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा तथा पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने लखनऊ विधान परिषद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की बैठक में कहा “ हमारी विचारधारा में शिक्षक युग निर्माता व छात्र देश का भाग्य विधाता है और केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति हमारी इस विचारधारा को परिलक्षित करती है।”

डा. शर्मा ने कहा कि प्रभावी शिक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन के साथ ही शिक्षक व छात्रों के हित में प्रदेश सरकार काम कर रही है। श्री बंसल ने कहा कि मतदाताओं से सम्पर्क संवाद करते हुए संगठन की रीति-नीति व सरकार की योजनाओं पर चर्चा के साथ ही मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी भी सभी कार्यकर्ताओं पर है। आगामी 9 नवम्बर तक सभी निर्वाचन क्षेत्र की बैठकें सम्पन्न होने के साथ ही मतदाताओं के साथ सीधे सम्पर्क के लिए मतदाताओं की दहलीज पर पार्टी दस्तक देगी।

Exit mobile version