Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो चरणों में ठंडे पड़ गये हैं भाजपाई, तीसरे चरण में हो जायेंगे सुन्न : अखिलेश यादव

akhilesh yadav

akhilesh yadav

औरैया/कन्नौज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने  औरैया और कन्नौज में भाजपा (BJP) पर जमकर हमला बोला। लखीमपुर  हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को जमानत मिलने को लेकर राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वह सत्ता में आने पर यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी और उसके संरक्षक जेल जाएं।

यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है, कानून को नहीं मानना है वे समाजवादी पार्टी (SP) को वोट (Vote) न दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वे समाजवादी पार्टी को वोट न दें।

औरैया में तीसरे चरण में होने वाले मतदान से पूर्व सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा,   मंत्री पुत्र (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्र) जिसने गाड़ी से किसानों को कुचला था उसको जमानत मिल गयी। जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वह पैरवी नहीं हुई। एक अदालत से हो सकता है जमानत मिल गयी हों लेकिन जनता की अदालत से जमानत मिलनी चाहिए थी या नहीं मिलनी चाहिए थी? जिसे जमानत दिलवा दी है, हम समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि सरकार बनने वाली है। ऐसी पैरवी होगी जिसने किसानों की जान ली वह तो जेल जायेंगे ही साथ ही उनको पालने-पोसने वालों को जेल भेजने का काम आने वाले समय में होगा।

सपा ने जब से 300 यूनिट बिजली फ्री का वादा किया, भाजपा का फ्यूज उड़ गया : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि जिन्होंने किसी अपराधी को जमानत पर निकाला है उसकी जमानत जब्त करायें। उन्होंने कहा,   हमारे बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) सबसे ज्यादा आरोप लगा रहे हैं। जबकि लखीमपुर जैसी घटना दुनिया में नहीं हुई होगी। किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे हों और जीप आकर उन्हें कुचल जाये। किसानों की जान ही नहीं गयी बल्कि उनके साथ अन्याय भी हुआ है। हमारे मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की इसलिए बात करते हैं कि जब वह सुबह उठते हैं और शीशे में उन्हें जो दिखाई देता है उसी के बारे में सुबह से लेकर शाम तक चर्चा करते हैं।  कन्नौज में उन्होंने कहा कि भाजपा कन्नौज के इत्र व्यवसाइयों को दुनिया भर में बदनाम कर रही है। इस अपमान का बदला वोट की चोट से लेने की जरूरत है।

यह चुनाव किसानों के मान सम्मान का चुनाव है : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि  सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, गरीबों को मुफ्त राशन, तेल और घी देने के वादे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव ने युवा बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए एक नया दांव खेलते हुए बुधवार को कहा कि वे सरकार बनने पर नौकरी में उम्र की छूट देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो सभी खाली पदों को भरने के साथ-साथ पुलिस की नौकरी निकालने का काम भी करेंगे। कोरोना वायरस महामारी की वजह से बहुत सारे लोग नौकरी के लिए उम्र की सीमा पार कर गये हैं। अगर हमें उम्र की छूट भी देनी पड़ी तो वह भी देने का काम समाजवादी लोग करेंगे।

किसानों को कुचलने वालों को जनता जमानत नहीं देगी : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि  दूसरे चरण में आते आते जिस तरह का वोट पड़ा है उसमें उनके कार्यकर्ता सुन्न पड़ गये हैं। यादव ने कहा कि अब जब औरैया और कन्नौज के लोग वोट डालेंगे तो भाजपा का खाता यहां नहीं खुलेगा वह यहां शून्य हो जायेंगे।

Exit mobile version