Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल में भाजपा दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है सरकार: अमित शाह

बांकुरा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पहले दिन अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रदेश में भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।

योगी सरकार थारू संस्कृति का दुनिया भर में बजवाएगी डंका

शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को गुरुवार को बांकुरा में श्रद्धांजलि देने के बाद अपने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता रहा है। तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।

शाह ने लोगों का आह्वान किया कि राज्य में युवाओं को नौकरी, गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए। उन्होंने कहा भाजपा को एक मौका पश्चिम बंगाल में दीजिए। उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो पाकिस्तान को होगा बड़ा फायदा, ये है वजह

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। शाह ने कहा मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं जो गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गो के लिये हैं। ममता सरकार के राज्य में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं। अब समय आ गया है कि राज्य में बदलाव हो। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष के मध्य से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version