कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश की इकलौती पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद श्री प्रसाद ने शनिवार को कहा कि भाजपा में सशक्त संगठन, कुशल नेतृत्व और स्पष्ट दिशा है। भाजपा नीति, नीतियों पर निर्णय और उनका क्रियान्वयन संगठन और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को लेकर करती है। भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जो यह करती है।
उन्होने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को आगे बढने का अवसर मिलता है और कार्यकर्ताओं को उनके काम के आधार पर पुरस्कृत भी किया जाता है। उनका सौभाग्य है कि वह इस पार्टी में है।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक होगी पूरी
श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले दिनो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा परिवार में शामिल होने का अवसर मिला और आज वह पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आये और उनका आर्शीवाद लिया।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री से जन कल्याण योजनायें को लेकर चर्चा हुयी कि उन योजनाओं को जन जन तक कैसे पहुंचे। श्री योगी से पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर भी बात हुयी ताकि देश और प्रदेश का विकास और मजबूती से किया जा सके।
श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने से उनके समर्थकों में उत्साह है और वह भाजपा की मजबूती के लिये काम करने को आतुर है।