Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना होने पर ममता को लगाऊंगा गले कहने वाले BJP नेता अनुपम हाजरा हुए संक्रमित

अनुपम हाजरा

अनुपम हाजरा कोरोना पॉज़िटिव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गले लगाने की बात कहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

पिछले साल तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले अनुपम हाजरा ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर अपनी मेडिकल स्थिति की घोषणा की।

भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपम हाजरा ने पिछले हफ्ते दक्षिण 24 परगना में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘हमारी पार्टी के कैडर कोरोना से भी बड़े दुश्मन ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं। जब से हमने महसूस किया कि हम बिना मास्क के ही उनसे लड़ सकते हैं, हम कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं। स्थिति को देखते हुए, मैंने फैसला किया कि अगर मैं कभी कोरोना पॉजिटिव निकला तो मैं सबसे पहले जाऊंगा और ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा।’

बोलपुर के पूर्व टीएमसी सांसद ने कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने कोरोना पीड़ितों के शवों को निपटाया, लोग ऐसा व्यवहार मरी हुई बिल्लियों और कुत्तों के साथ भी नहीं करते। उन्हें केरोसिन से जलाया गया। पिता को आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा तक देखने की अनुमति नहीं दी गई। भाई का शव लेने के लिए उसके परिवार को कई दिनों का इंतजार करना पड़ा। जिस तरह से उन्होंने लोगों को रुलाया, मैं उन्हें वापस दे दूंगा।’

मप्र : पुलिस ने गैंगरेप की नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़िता ने लगाई फांसी, SI सस्पेंड

बीजेपी नेता और बोलपुर के पूर्व सांसद की इस टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से सिलीगुड़ी में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Exit mobile version