Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विस्फोटक का अवैध कारोबार करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

भाजपा नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता

BJP leader arrested in explosive case

झारखंड में कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र से पुलिस ने विस्फोटक का अवैध कारोबार करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विस्फोटक का अवैध कारोबार करने के आरोप में भाजपा नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता को गुरुवार देर रात डोमचांच के काली मंडा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नेता को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दिवंगत रामविलस पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, कल होगा अंतिम संस्कार

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई 2020 को नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना में पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में भाजपा नेता श्री मेहता के वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 400 पीस पावर जेल विस्फोटक ले जाते गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद नीलकंठ मेहता का पुत्र नवीन कुमार (निवासी महेशपुर) और बेहराडीह निवासी प्रकाश मेहता का पुत्र संदीप मेहता शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उस समय बताया था कि उक्त विस्फोटक को जयनगर थाना क्षेत्र में आपूर्ति करने के लिए ले जा रहे हैं। मामले में थाना कांड संख्या 54/20 दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि विस्फोटकों की आपूर्ति भाजपा नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता के मैगजीन हाउस से हुई थी।

Exit mobile version