Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP के मुस्लिम नेता के घर में भीड़ ने लगाई आग, वक्फ बिल का किया था समर्थन

BJP leader Askar Ali's house was set on fire

BJP leader Askar Ali's house was set on fire

इंफाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ (संशोधन) बिल अब कानून बन गया है, लेकिन वक्फ बिल का समर्थन करने वालों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी में वक्फ बिल का समर्थन करने पर मणिपुर में भाजपा नेता (Askar Ali) के घर को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना थौबल जिले के लिलोंग में हुई।

दरअसल, मणिपुर में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली (Askar Ali) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वक्फ कानून के प्रति अपना समर्थन जताया था। जिससे नाराज भीड़ रविवार रात करीब 9 बजे थौबल जिले के लिलोंग हाओरीबी संब्रुखोंग में भाजपा नेता के घर के बाहर इकट्ठा हुई, तोड़फोड़ की और बाद में घर को आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिपुर अग्निशमन सेवा के मौके पर पहुंचने के प्रयासों को प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों ने रोक दिया।

भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने कहा कि असकर अली (Askar Ali) ने वक्फ बिल का समर्थन किया था और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने उसके घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। लोगों की नाराजगी के बाद भाजपा नेता असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी है और अपना रुख बदलते हुए सरकार से वक्फ अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया है।

असकर अली(Askar Ali) ने कहा, ‘हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए वक्फ विधेयक के संबंध में मैंने सोशल मीडिया पर विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट साझा किए थे। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय और मीतई पंगलों से माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस विधेयक को निरस्त करें, जिसे अधिनियम में बदल दिया गया है।’ बता दें कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

Exit mobile version