रायबरेली। भाजपा पदाधिकारी ने बात न मानने पर वीडीओ को जमकर पीटा और थाने में पुलिस के सामने भी दबंगई दिखाई। पुलिस ने गुरुवार को वीडीओ की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कही है।
गुरुवार को भाजपा के जिला मंत्री शरद सिंह महराजगंज के घरौनी गांव के दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति के मृतक प्रमाणपत्र के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी से मिले और उनसे प्रमाणपत्र जारी करने को कहा।
वीडीओ ने इसमें असमर्थता जताते हुए मना कर दिया। जबकि भाजपा नेता का कहना था कि युवक की मौत चार अप्रैल को बछरावां के एक निजी अस्पताल में हो गई थी। बावजूद इसके वीडीओ द्वारा जानबूझकर इसे लटकाया जा रहा है। जबकि वीडीओ विक्रम जैन का कहना है कि भाजपा नेता मृतक के प्रमाणपत्र के लिए अनुचित दबाब बना रहे हैं।
कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले होंगे वेतन से वंचित, आदेश जारी
इसी बात को लेकर भाजपा नेता इतना नाराज हो गए कि वहां मौजूद दर्जनों लोगों के सामने वीडीओ को मारने लगे और गाली गलौज की। मामले की शिकायत लेकर वीडीओ थाने पहुंचे तो दुबारा भाजपा नेता और उनके समर्थक वहां पहुंच गए और पुलिस के सामने भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि पुलिस ने घटना की जांच की बात कही है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।