रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रामपुर के बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने डीएम को पत्र लिखकर सपा सांसद आजम खान के पिता का नाम पार्क से हटाने की मांग की।
भाजपा नेता ने पत्र में लिखा कि पार्क का निर्माण सरकारी पैसे से हुआ है। इसलिए मुमताज पार्क का नाम बदल देना चाहिए।
बता दें कि मुमताज अली खान, सपा सांसद आजम खान के पिता थे। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना का कहना है कि सपा सरकार में नगर पालिका ने मुमताज पार्क का निर्माण करवाया था। जिसपर करीब 60 लाख रुपये की लागत आई थी। उन्होंने कहा कि अगस्त 2013 में मुमताज पार्क का उद्घाटन किया गया था।
बरेली में नए कानून के तहत दर्ज हुई ‘लव जिहाद’ के आरोप में पहली FIR
रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में रामपुर से सपा सांसद आजम खान, पत्नी ताजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम आरोपी बनाए गए हैं। तीनों ही इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।