उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जगदीश राणा नहीं रहे। जगदीश राणा ने सोमवार की देर शाम दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीजेपी नेता राणा का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 67 साल के थे। पूर्व सांसद राणा के निधन की खबर से सहारनपुर में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के पूर्व सांसद जगदीश राणा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जगदीश राणा को उपचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान जगदीश राणा का निधन हो गया।
अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने महिला पर चलाई गोली, मामला दर्ज
कोरोना पॉजिटिव रहे राणा के निधन को लेकर परिजनों ने कहा कि वे संक्रमण से उबर चुके थे। परिजनों के मुताबिक जगदीश राणा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। परिजनों के अनुसार उनका निधन निमोनिया और हॉर्ट की समस्या के कारण हुआ। गौरतलब है कि जेपी आंदोलन से सियासी सफर का आगाज करने वाले जगदीश राणा साल 1991 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके जगदीश राणा साल 2016 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि जगदीश राणा के भाई महावीर राणा भी विधायक रहे हैं।
राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक अन्य भाई हेम सिंह राणा कारोबारी हैं। जगदीश राणा अपने पीछे दो पुत्र अजय प्रताप, विजय प्रताप और एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।