कलाबुरगी (कर्नाटक) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को लेकर विवाद जारी है। कांग्रेस ने वादा किया है कि उसकी सरकार बनती है, तो वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी। इसके बाद से ही बीजेपी इस मुद्दे पर Congress के ऊपर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस के ऊपर बजरंग दल बैन करने के मुद्दे को लेकर हमला बोला है। वहीं, अब कर्नाटक के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ( KS Eshwarappa) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के घोषणापत्र में आग लगा दिया।
कलबुर्गी में रिपोटर्स से बात करते हुए ईश्वरप्पा ( KS Eshwarappa) ने कहा कि बजरंग दल एक देशभक्त संगठन है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का समर्थन कर रही है। केंद्र सरकार ने पहले ही पीएफआई को यूएपीए एक्ट के तहत बैन किया हुआ है। बीजेपी नेता ने कांग्रेस से अपील की कि वह अपने घोषणापत्र को वापस ले।
विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाएगी कांग्रेस: ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa)
बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो इसने आतंकी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई के ऊपर से 173 केस हटा लिए थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस बात को भी नहीं जानती है कि पीएफआई को पहले से ही बैन कर दिया गया है। अब उनका कहना है कि वे बजरंग दल को बैन करने वाले हैं। इस बार उन्हें इतनी भी सीटें नहीं मिलने वाली हैं कि वो विपक्ष की भूमिका निभा सकें।
कांग्रेस के खिलाफ हुए उसके नेता
वहीं, कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा है कि बजरंग दल को अभी बैन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा हिंसा की राजनीति को रोकना ही मकसद है। मोईली का कहना है कि हमने अपने घोषणापत्र में पीएफआई और बजरंग दल दोनों का जिक्र किया है। इसमें सभी चरमपंथी संगठन शामिल हैं।
अब हफ्ते में सिर्फ पांच दिन होगा बैंकों में काम, जानें सरकार का प्लान
पूर्व सीएम ने बताया कि राज्य सरकार के जरिए किसी संगठन को बैन करना संभव नहीं है। कर्नाटक की सरकार भी बजरंग दल को बैन नहीं कर सकती है। इस मामले पर डीके शिवकुमार ज्यादा स्पष्टीकरण दे पाएंगे। अभी हमारे पास प्रस्ताव नहीं है। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी नफरत की राजनीति के खिलाफ फैसला दिया है।
ईश्वरप्पा ने लोकतंत्र का अपमान किया: मल्लिकार्जुन खड़गे
घोषणा पत्र जलाने पर कलबुर्गी में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध को मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष अपनी बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को जलाना गलत है। आप इसे पसंद करें या न करें, जलना सही नहीं है। ईश्वरप्पा ने हमारी पार्टी द्वारा लोगों को दी गई गारंटी जलाई है। यह लोगों का अपमान है। ईश्वरप्पा ने लोकतंत्र का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सहनशीलता रखनी चाहिए। हिंदू विरोधी होने के आरोपों पर खड़गे ने कहा कि यह उनका मुद्दा है, उनकी मान्यता अलग है, हमारी मान्यता अलग है।