Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, बदमाशों ने इस भाजपा नेता के घर को तीसरी बार किया आग के हवाले

BJP leader Michael Lamzathnang's house attacked

BJP leader Michael Lamzathnang's house attacked

मणिपुर में दंगो की आग अभी तक शांत नही हुई है। बीजेपी नेता माइकल लामजाथनांग ( Michael Lamjathanang) घर को एक बार फिर से अज्ञात हमालवरों ने हमला किया। बीजेपी नेता के माता पिता के घर के साथ ही बदमाशों ने एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि 20 से ज्यादा बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले पर सीएम एन बीरेन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया।

उन्होंने कहा, ‘माइकल लामजाथांग ( Michael Lamjathanang) के माता-पिता के घर पर आज तीसरी बार आगजनी हुई है। मैं इस की घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। शांति रैलियों की आड़ में हमारे लोगों को बार-बार निशाना बनाना, ये एक बेहद परेशान करने वाली प्रवृत्ति है। उकसावे की ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए। इसके अलावा, संभावित खतरों की पहले से चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।’ माना जा रहा मुख्यमंत्री के इस एक्स पर पोस्ट से पुलिस ज्यादा हरकत में आएगी। इससे पहले भी भाजपा प्रवक्ता पर के घर पर हमले हो चुके हैं, हालांकि उन जांच में अभी तक पुलिस को बड़ा सुराग नहीं मिला है।

क्यों हुआ हमला?

चुराचांदपुर जिले के पेनियल गांव में लामजाथांग ( Michael Lamjathanang) के घर पर पिछले हफ्ते भी एक बड़ा हमला किया गया था। उस समय 30 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने इनके इस गांव वाले पर कई राउंड फायरिंग की थी। इसके साथ ही घर से जुड़ी संपत्तियों के कुछ हिस्सों में आग लगा दी। ये हमला इसलिए किया गया था क्यों कि लामजाथांग ( Michael Lamjathanang) ने कुकी वर्चस्व और उसके एजेंडे पर एक टीवी डिबेट में कुछ बोला था। इस चर्चा के बाद के कुछ घंटों बाद ही उनके घर पर हमला हुआ था।

Exit mobile version