Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तैनात हुई फोर्स

Murder

Murder

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शनिवार की सुबह किच्छा तहसील के शांतिपुरी नंबर तीन में खनन के रास्ते को लेकर हुए विवाद में बीजेपी मंडल महामंत्री संदीप कार्की (35) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी। गोली मारने वाला मृतक का दोस्त था और घटना के बाद अपने भाई के साथ मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी फौज की नौकरी छोड़कर खनन के कारोबार में कूदा था और अपनी छवि दबंग बनाये रखता था।

वहीं, भाजपा नेता संदीप की मौत की खबर के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना की सूचना पर तमाम थानों की फोर्स सहित एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली है। एसएसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस भी बंधाया और जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपियों की तलाश में एसओजी सहित कई टीमें जुटी हैं।

खनन के रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

शांतिपुरी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। मृतक संदीप बीजेपी के पन्तनगर मंडल का महामंत्री था। बीजेपी नेता और आरोपी ललित दोनों ही खनन कार्य से जुड़े थे और आपस मे दोस्त ही थे। बताया जा रहा है कि हत्यारे ललित मेहता के डम्पर में मृतक और साझेदार ने जेसीबी से खनिज भरा था, जिसका पैसा ललित ने नहीं दिया था। इसको लेकर उनकी अनबन भी हुई थी। इस बीच शनिवार की सुबह खनन के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था।

UP Police SI परीक्षा के दौरान गिरफ्तार 57 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर

दरअसल ललित ने अपना वाहन रास्ते पर खड़ा कर दिया था और इसके बाद विवाद हो गया था। इसी विवाद में आरोपी ललित ने पहले दो लोगों के ऊपर अवैध असलहा तान कर धमकाया था, लेकिन संदीप ने बीच बचाव कर दिया था।

इसके बाद तमतमाये ललित ने पहले हवाई फायर किया और उसके बाद संदीप कार्की के सीने में असलहा सटाकर गोली मार दी। वहीं, घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में संदीप को पहले किच्छा अस्पताल से हायर सेंटर ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version