पटना। बिहार के कटिहार जिले में जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा (Sanjeev Mishra) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कटिहार का यह इलाका बिहार-बंगाल बॉर्डर के समीप है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, घटना तेलता थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने संजीव मिश्रा को उनके घर के सामने ही गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे। इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद आज सुबह उनकी हथियारबंद अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, इस मामले में SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार
यह भी बताया जा रहा है कि संजीव मिश्रा कटिहार के विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल के करीबी थे। हालांकि, शुरुआती जांच में आपसी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।
उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने तेलता ओपी थाने में तोड़फोड़ भी कर दी है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आशंका है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की ओर भागे हैं।