कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर में कथित चुनावी रंजिश के चलते भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज पांडेय को रविवार देर रात गोली मार दी गई। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। वादी ने कई लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है और पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।
NCB ने दाऊद इब्राहिम के करीबी राजिक चिकना को भेजा समन
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नीरज पांडेय (48) रविवार देर रात पंचायत चुनाव में वोट मांग कर वापस आ रहे थे। जब गोसाईंदासपुर चौराहे के समीप कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने घायल नेता को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।
वसीम रिजवी की कुरान की आयतों के खिलाफ याचिका खारिज, SC ने लगाया 50 हजार का जुर्माना
सदर कोतवाल विकास राय भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने फ़ोर्स के साथ हमलावरों की घेराबंदी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पांडेय ने गांव के ही सपा नेता पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है।