Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजमगढ़ में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, भारी पुलिस बल तैनात

BJP leader shot dead in Azamgarh

BJP leader shot dead in Azamgarh

 

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में भाजपा के पवई मंडल के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश फरार हो गए हैं। बीडीसी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पवई बाजार बंद रहा है। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर पवई बाजार में पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि: पीएम को देख रो पड़े चिराग, ढाढस बंधाते दिखे मोदी,देखें VIDEO

पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र बुधई यादव गांव का बीडीसी था। पवई बाजार में उसकी दवा की दुकान है। गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। शाहगंज पवई मार्ग पर गांव के पास एक बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना लगते हैं परिवार में कोहराम मच गया।रात में ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की । मृतक के बड़े भाई राधेश्याम यादव ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पवई थाना में तहरीर दी।

करीना कपूर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को विश करने के लिए अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ तस्वीर की शेयर

पवई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है । इतिहास के तौर पर पवई बाजार में पीएसी व फोर्स को तैनात किया गया है। बीडीसी क्षेत्र के विधायक अरुण कांत यादव का करीबी था। आसपास के लोगों की थाने पर पैरवी करता था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसकी जांच की जा रही है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

Exit mobile version