Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरी बार गिरफ्तार हुए भाजपा नेता टी राजा, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी

T Raja

T Raja

हैदराबाद। तेलंगाना के बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मुसलमानों के खिलाफ अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर तेलंगाना (Telangana) के हैदाराबाद शहर के गोशामहल के विधायक राजा सिंह (T Raja) ने नाम लिए बिना इस बार पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देते हुए अपना नया वीडियो जारी किया था। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बता दें कि टी राजा सिंह (T Raja) को पहले भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे के बाद स्थानीय अदालन ने उन्हें जमानत दे दी थी। अदालत ने राजा सिंह के वकील के उस तर्क को माना था कि पुलिस की ओर से इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया था।

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने दिये कुर्की के आदेश

वकील ने तर्क दिया था कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का किसी भी तरह से पालन नहीं किया, जिसके तहत सात साल से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाना जरूरी है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय काफी नाराज था।

बता दें कि भाजपा से निलंबित कर दिए गए विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा था कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है।

ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को शाह अली बांदा इलाके से 90 लोगों को हिरासत में लिया था और उनके दखल के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया गया।

Exit mobile version